डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से बढ़ रही पारदर्शिता

पटना | डिजिटलइंडिया के तहत जिस प्रकार इंटरनेट का विस्तार हो रहा है उससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का फर्क मिट रहा है। इस कार्यक्रम के तहत ब्रॉडबैंड की गति सभी जगह एक समान है। तेजी से कार्यालयों की कार्यशैली बदल रही है और ट्रांसपेरेंसी बढ़ रही है।
उक्त बातें भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) बिहार दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक किशोर कुमार ने कहीं। वे शुक्रवार को आर ब्लॉक स्थित रोटरी पटना सभागार में डिजिटल इंडिया समस्याएं एवं संभावनाएं विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन से पारदर्शिता बढ़ रही है। मौके पर किशोर कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय ई-शासन के तहत अन्य क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर काम पारदर्शी ढंग से चल रहा है। ई-टेंडर एवं ई-आक्शन को इसका बेहतरीन उदाहरण माना जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा ई-आक्शन एवं ई-टेंडर को बढ़ावा दिया जा रहा है। नीलामी की प्रक्रिया को पूर्णतया ऑनलाइन एवं पारदर्शी बनाने के लिए eauction.gov.in/eAuction/app वेब पोर्टल कार्य कर रहा है। किशोर कुमार ने बताया कि https://eprocurement.synise.com/bsnl/ द्वारा बीएसएनल में डिजिटल प्रॉक्योरमेंट के तहत काम किया जा रहा है। इस मौके पर क्लब में बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य मौजूद रहे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष केके वर्मा, सचिव सीबी शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment