मांगों को लेकर बीएसएनएल अफसरों का धरना

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : यूनाइटेड फोरम ऑफ बीएसएनएल एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दूरसंचार जिला प्रबंधक कार्यालय पर दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया गया। बीएसएनएल आफीसर्स ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर विरोध जताया।
27 सितंबर से भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। जिसमें एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन की तीनों यूनियन संचार निगम एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन, आल इंडिया बीएसएनएल एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन एवं आल इंडिया ग्रेजूएट इंजीनियर्स टेलीकाम आफीसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया। संचार कर्मियों ने मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया गया। धरना देने वालों में जिला सचिव एके गुप्ता, जेटीओ रवि प्रकाश, चमन प्रकाश, आलोक कुमार, पीसी पाठक, डीआर यादव आदि शामिल रहे।
ये रही कुछ मांगें
-ई-टू व ई-थ्री में पे स्केल का निर्धारण संयुक्त कमेटी की सिफारिशों के आधार पर किया जाए।
-30 प्रतिशत बेनीफिट का बीएसएनएल इंप्लाइज के लिए निर्धारित किया जाना चाहिए।
-सीपीएसयू कैडर के अनुसार प्रथम टाइम बाउंड प्रमोशन दिया जाना चाहिए।

-दूरसंचार कार्यालय के 11 अफसरों का फिक्सेशन प्रकरण का निस्तारण हो।

No comments:

Post a Comment