ग्रामीणों को भी थ्री-जी नेटवर्क देगा बीएसएनएल

अल्मोड़ा। बीएसएनएल अब ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी थ्री-जी नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। थ्री-जी नेटवर्क को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने और नगरीय इलाकों में थ्री-जी की स्पीड दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल ने एक साल में अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जिलों में 100 से अधिक थ्रीजी बीटीएस लगाने की योजना बनाई है। पहले चरण में 46 बीटीएस लगाने का काम चल रहा है। जो मार्च तक पूरा हो जाएगा। 
्र इंटरनेट की स्पीड बेहतर करने के लिए बीएसएनएल ने अब सभी उपभोक्ताओं को थ्री-जी नेटवर्क उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके तहत पहले चरण में सभी जिला, तहसील और ब्लॉक मुख्यालय तक थ्री-जी नेटवर्क उपलब्ध करा दिया गया है। नगरीय इलाकों में कुछ स्थानों पर लाइनें अधिक होने से स्पीड पर असर पड़ता है। इसे देखते हुए बीएसएनएल अब नगरीय इलाकों में कुछ नए थ्री-जी बीटीएस लगा रहा है। दूसरी ओर ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी थ्री-जी नेटवर्क उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने बताया कि इन दिनों एसएसए क्षेत्र में 46 बीटीएस लगाने का काम चल रहा है। यह सभी बीटीएस मार्च 2017 तक लग जाएंगे। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में थ्री-जी के 14 टावर लग चुके हैं और तीन का काम अंतिम चरण पर है। चारों जिलों में ग्रामीण इलाकों में भी थ्री-जी बीटीएस लगाए जा रहे हैं। दूसरे चरण में अगले साल चारों जिलों में 60 और थ्री-जी बीटीएस लगाए जाएंगे। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में भी थ्री-जी नेटवर्क बहुत अच्छा काम करने लगेगा।

अल्मोड़ा। रिलायंस के जवाब में बीएसएनएल भी उपभोक्ताओं के लिए ब्रॉडबैंड का नया सस्ता प्लान लाया है। इसके लिए उपभोक्ताओं को लैंडलाइन फोन कनेक्शन लेना होगा और फिर 249 रुपये के इस प्लान में उपभोक्ता अनलिमिटेड (असीमित) ब्रॉडबैंड का उपयोग कर सकेंगे। उपभोक्ताओं को लैंडलाइन के इस फोन के लिए मासिक किराया भी नहीं देना होगा। बीएसएनएल के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने बताया कि बीएसएनएल ने नए ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए अनलिमिटेड बीबी 249 नाम से नए ब्रॉडबैंड प्लान उपलब्ध कराया है।

इसके तहत उपभोक्ता 249 रुपये माह देकर असीमित ब्रॉडबैंड का उपयोग कर सकता है। जिसमें टेलीफोन का मासिक किराया भी निशुल्क रहेगा, जबकि उपभोक्ता इस फोन से रविवार को पूरे दिन और अन्य दिनों  में रात नौ बजे से प्रात: सात बजे तक किसी भी नेटवर्क में पूरे देश में असीमित मुफ्त बातें कर सकेंगे। उपभोक्ता इस योजना के तहत नौ सितंबर से 31 अक्तूबर तक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उपभोक्ताओं को इस अनलिमिटेड प्लान के तहत थ्री जी स्पीड उपलब्ध होगी। 

No comments:

Post a Comment