टेलीकॉम कंपनियों में डाटा वार, बढ़ीं उम्मीदें

कानपुर, जागरण संवाददाता : जियो की घोषणा के साथ ही रिलायंस ने बाजार में खलबली मचा दी है। इसके बाद बीएसएनएल, एयरटेल और वोडा समेत अन्य कंपनियों ने भी अपने डाटा और टैरिफ प्लान सस्ते कर दिए हैं। इससे टेलीकॉम कंपनियों के बीच बढ़ी प्रतिस्पर्धा का लाभ ग्राहकों को मिलेगा।

बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए 1099 रुपए में अनलिमिटेड डाटा पैक के अलावा 599 रुपए में 10 जीबी डाटा देने की घोषणा की है। जबकि जियो में इस प्लान के लिए उपभोक्ताओं को एक हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा 291 रुपए में दो जीबी डाटा ग्राहकों को ज्यादा लुभा रहा है। कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए कंपनी की वायरलाइन सेवा के तहत 249 रुपए में 300 जीबी डाटा की योजना किफायती साबित हो रही है। कंपनी सूत्रों की माने तो जल्द ही उपभोक्ताओं को इसी रेट पर 4जी स्पीड का लाभ भी देने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा एयरटेल ने 49 रुपए में एक जीबी प्लान की घोषणा कर दूसरी कंपनियों के सामने चुनौती पेश की है। जबकि वोडाफोन ने 4जी डाटा प्लान 2जी के रेट में देने की घोषणा कर उपभोक्ताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
---------
टैरिफ प्लान के बिना फ्री बात नहीं

रिलायंस ने फ्री सिम उपभोक्ताओं को देने की घोषणा तो कर दी लेकिन डीलरों की मानें तो सिम लेने वाले उपभोक्ताओं को बिना टैरिफ प्लान के फ्री बात करने की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं को कम से कम 149 रुपए का डेटा रिचार्ज कराना होगा साथ ही इस डेटा को संभाल कर भी रखना होगा।

No comments:

Post a Comment