बीएसएनएल कर्मचारियों की तीन दिवसीय भूख हड़ताल शुरू

शाजापुर । युनाईटेड फोरम ऑफ बीएसएनएल एक्जिक्युटिव एसोसिएशन के बैनर तले बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में तीन दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दी है।


बीएसएनएल ठेका मजदूरों ने की जा रही हड़ताल के माध्यम से सरकार से मांग की है कि ठेका मजदूरों को नियमित किया जाए। न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए किया जाए। छंटनी प्रथा बंद की जाए एवं इस प्रथा के तहत हटाए गए मजदूरों को पुन: कार्य पर बुलाया जाए। कारपोरेट कार्यालय द्वारा जारी आदेशों का पालन किया जाए। समान काम, समान वेतन नीति लागू की जाए। बीएसएनएल में कार्यरत ठेका श्रमिकों की सामाजिक दशा सुधारने के लिए आर्थिक मदद की जाए। अल्पकालीन श्रमिकों को पूर्ण कालीन श्रमिकों में परिवर्तन किया जाए। सभी श्रमिकों को ग्रेच्युटी एवं बोनस प्रदाय किया जाए। मकान किराया भत्ता, शहरी भत्ता, यात्रा भत्ता दिया जाए। ईपीएफ, ईएसआई पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। संवेतनिक साप्ताहिक अवकाश एवं संवेतनिक त्यौहार छुट्टियां दी जाए।

No comments:

Post a Comment