BSNL रिलायंस जिओ के साथ मैच करेगा अपने सभी टैरिफ

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के “चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने जिओ को एक चैलेंज के रूप में लिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह जल्द ही टैरिफ-बाय-टैरिफ का प्लान लॉन्च करेगी.” यानी जैसे टैरिफ जिओ ने लॉन्च किये हैं
बिलकुल वैसे ही प्लान (टैरिफ) BSNL भी लॉन्च कर सकती है. इस समय BSNL के पास इसके अलावा कोई चारा भी नहीं बचा है क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करती तो उसके बाज़ार में बने रहने के आसार कम हो जायेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, “वह सभी प्लान्स को मैच करने वाली है और लगभग उसी कीमत में सभी टैरिफ आयेंगे.”
हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि, “सभी मोबाइल ऑपरेटर्स के लिए जिओ आज एक बड़ा चैलेन्ज है.” इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा है कि बाज़ार में जितना ज्यादा कम्पटीशन होता है वह यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अनूप श्रीवास्तव से इस बारे में पूछा गया कि क्या BSNL भी सभी वॉयस कॉल्स को फ्री में प्रोवाइड करेगा? तो इसके बारे में उन्होंने कहा कि, “हम इसपर विचार कर रहे हैं और अगले 2-3 महीने में इसका निर्णय हो जाएगा.” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम देखेंगे कि बाज़ार में क्या चल रहा है, उसके आधार पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा. हम इसे फ्री कर सकते हैं लेकिन इससे पहले कुछ चार्ज लिया जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि BSNL ने हाल ही में एक प्लान लॉन्च किया है जिसके अनुसार, वह 1 रुपये में 1GB डाटा देने वाला है.
इसके साथ ही जैसा कि आप जानते हैं कि अब रिलायंस जिओ ने अपने जिओ नेटवर्क के दामों का भी खुलासा कर दिया है और कहा जा रहा है कि यह दुनिया में सबसे सस्ता है. यानी अगर एक 4G के तौर पर देखें तो यह नेट दुनिया में सबसे सस्ता है. आप यहाँ सभी प्लांस को देख सकते हैं.
इसके अलावा ये भी कहा गया है कि अब आपको सिम कहीं भी और सभी मोबाइल के लिए मिल जाएगी ये बात 4G फ़ोन के लिए हो रही है. और अगर आप कोड जेनेरेट करके ये सिम लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप इस तरह से इस कोड को जेनेरेट कर सकते हैं.

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
  • सबसे पहले अपने फ़ोन से अगर आपने पहले जिओ ऐप को डाउनलोड किया हुआ है तो उसे अपने फ़ोन से हटा दें.
  • और My jio ऐप को फिर से डाउनलोड करें एक नए सिरे से...
  • अब इस ऐप में जाकर Install All बटन पर क्लिक करें ताकि इसमें मौजूद सभी 10 जिओ ऐप्स आपके फ़ोन में आ जाएँ. और अब जिओ ऐप से बाहर आ जाएँ.
  • अपना मोबाइल डाटा और वाई-फाई को पूरी तरह से बंद कर दें.
  • अब My Jio ऐप को फिर से खोलें और My Jio के बगल में दिए गए “Open” ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको मैसेज आयेगा कि आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद है, इस मैसेज को इग्नोर करें. इसके बाद एक लॉग इन स्क्रीन ओपन होगी, जहां आपको गेट जिओ सिम का ऑप्शन मिल जायेगा.
  • इस पर क्लिक करें, और यहाँ फिर से इंटरनेट नहीं है का मैसेज आयेगा. इस समय आपको करना ये है कि अपने वाई-फाई या मोबाइल डाटा को ऑन करके, लोग इन स्क्रीन पर फिर से वापस जाना है.
  • अब आपको गेट सिम पर क्लिक करना है और आपका काम हो गया. अब आप यहाँ ऑफर कोड को बना सकते हैं.

No comments:

Post a Comment