तैयारी Â बीटीएस के बैंड विद् शुरू किया बढ़ाना, ग्राहकों को मिलेगी 14 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड
भागलपुर : निजी नेटवर्क कंपनियों के बीच खुद को स्थापित रखने के लिए
बीएसएनएल ने कमर कस ली है. नेटवर्क कंपनियों को जवाब देने के लिए बीएसएनएल
सस्ते दरों का न केवल एलान किया है, बल्कि नेटवर्क की समस्याओं को भी दूर
कर रहा है. बीएसएनएल अपने बीटीएस (मोबाइल टावर) के बैंड विद् को बढ़ाना
शुरू कर दिया है, जिससे कम स्पीड खत्म होने जा रही है.
ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड 14 एमबीपीएस तक मिलेगी. बीएसएनएल के
अधिकारी ने बताया कि भागलपुर सेंट्रल के कई बीटीएस का बैंड विद् बढ़ा दिया
है, जिससे इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों को अंदरूनी शहर के कई
क्षेत्रों में 14 एमबीपीएस तक स्पीड मिलने लगी है. दिन में जब इंटरनेट यूज
करने वालों की संख्या अधिक हो जाती है, तो भी ग्राहकों को औसतन पांच
एबीपीएस तक की स्पीड मिल रही है.
अमूमन न्यूनतम इंटरनेट स्पीड एक एमबीपीएस रहती है. ग्रामीण क्षेत्रों
में जहां अभी 512 केबीपीएस है, वहां भी बीएसएनएल अपने बीटीएस का बैंड विद्
बढ़ाने का पहल कर रहा है, ताकि ग्राहकों को न्यूतम एक एमबीपीएस की स्पीड
मिल सके. इससे बीएसएनएल उपभोक्ता तेज इंटरनेट स्पीड में ज्यादा समय तक बिना
रुकावट सेवा का उपयोग कर पायेंगे. इससे लाखों उपभोक्ताओं को फायदा होगा.
बड़ी फाइल डाउनलोड करने वाले ग्राहकों को प्राथमिकता. बड़ी फाइल
डाउनलोड करने वाले ग्राहकों को बीएसएनएल प्राथमिकता दे रहा है. दिन में
इंटरनेट यूज करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ने के साथ इंटरनेट की स्पीड
कम हो जाती है. न्यूतम एक एमबीपीएस स्पीड हो जाती है. इस दौरान अगर कोई
बड़ी फाइल डाउनलोड करता है, तो भी उन्हें पांच एमबीपीएस या इससे ज्यादा
स्पीड मिलती है. बीएसएनएल बड़ी फाइल डाउनलोड करने वालों को प्राथमिकता देता
है.
तेज इंटरनेट के लिए दो तरह के नेटवर्क. बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया
कि तेज इंटरनेट के लिए दो तरह के नेटवर्क उपलब्ध है, जिसमें एक एच और दूसरा
एच प्लस है. उन्होंने बताया कि जब ग्राहकों को एच लिखा नेटवर्क मिलता है,
तो उस समय कम से कम स्पीड एक एमबीपीएस मिलती है. जब एच प्लस का नेटवर्क
मिलता है, तो इंटरनेट की स्पीड पांच एमबीपीएस या इससे अधिक रहती है.
नेट ड्रॉप पर डबल डाटा खर्च होने की अब फिक्र नहीं. बीएसएनएल अधिकारी
ने बताया कि नेट ड्रॉप की समस्या दूर हो चुकी है. अगर नेट ड्रॉप होता है,
तो डबल डाटा खर्च होने की फिक्र नहीं करनी पड़ेगी. डाउनलोड जहां पर रूकता
है, वहीं से फिर शुरू होता है.
आधा दर्जन बीटीएस को बढ़ाया बैंड विद्, उपभोक्ताओं को मिली तेज इंटरनेट सेवा
दिन में यूजर की संख्या ज्यादा रहने पर भी मिलेगी औसतन पांच एमबीपीएस की स्पीड
न्यूनतम स्पीड को किया एक एमबीपीएस
बीएसएनएल अधिकारियों का धरना प्रदर्शन
यूनाइटेड फोरम ऑफ बीएसएनएल एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को
बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय के सामने लंबित मांगों को लेकर धरना दिया
गया. दो दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम दूसरे दिन बुधवार को भी होगा. धरना
स्थल पर यूनियन के अधिकारियों ने प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन बाद में
आमसभा की अध्यक्षता मनोज कुमार चौधरी ने की. वक्ताओं ने सभी मांगों को उचित
ठहराते हुए उसे अविलंब लागू करने की अपील की. मौके पर जिला सचिव वीएन
तिवारी, बीएन मिश्रा, अखिलेश पासवान आदि मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment