Jio के बाद अब BSNL ने निकला BB 249 प्लान, 6 महीनो तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

पत्रिका.दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा देकर रिलायंस जियो ने देश के अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स में खलबली मचा दी है। देश में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने जहां 5GB इंटरनेट फ्री देने वाला प्लान निकाला है, वहीं BSNL भी अब पीछे नहीं है। बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए Experience Unlimited BB 249 के नाम से प्लान निकाला हैं, जिसमें ग्राहकों को मात्र 249 रुपए में 6 माह तक अनलिमिटेड फ्री डेटा देने की बात कही जा रही है। जानें कैसा है बीएसएनएल Unlimited BB 249 प्लान...
249 के प्लान में करना पड़ेगा 3000 तक खर्च
http://teletalkhindi.blogspot.com ने इस प्लान के बारे में जानकारी को लेकर बीएसएनएल के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात की। इस दौरान हमें इस प्लान पर आने वाले पूरे खर्च का ब्यौरा मिला है। जो कुछ ऐसा है...
- इस प्लान को लेने के लिए आपके पास लैंडलाइन कनेक्शन होना जरूरी है।
- बीएसएनएल ने बताया कि नए लैंडलाइन कनेक्शन का इंस्टॉलेशन चार्ज 600 रुपए है।
- वहीं अगर आप कॉलर आईडी की सुविधा भी लेते हैं तो उसके लिए भी 600 रुपए चार्ज आएगा।
- इसके साथ ही ग्राहक को 500 रुपए सिक्योरिटी के जमा करने होंगे, हालांकि यह रिफंडेबल होगी।
- लैंडलाइन फोन का चार्ज 49 रुपए होगा, जिसमें ग्राहक को BSNL-BSNL पर 1 रुपए/मिनट चार्ज लिया जाएगा।
- इसके अलावा इंटरनेट के लिए मॉडम चाहिए, जो में 1000 से 1500 रुपए तक का पड़ेगा।
* इस तरह जो ग्राहक बीएसएनएल का नया कनेक्शन लेने जा रहे थे उन्हें कुल 3249 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
- तो कितना फ्री है डेटा...?
BSNL का ब्रॉडबैंड 249 प्लान सच में अनलिमिटेड नहीं है। 249 रुपए के इस प्लान में एक महीने के लिए 300 जीबी तक ही फ्री डाउनलोडिंग दे जा रही है।
- कैसी रहेगी नेट स्पीड?
प्लान के तहत ग्राहकों को शुरुआती 1 जीबी के लिए 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 1 जीबी के बाद बाकी पूरे डाटा के लिए स्पीड 1 एमबीपीएस की हो जाएगी।
- फ्री कालिंग का क्या...?
प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा तो दी गई है लेकिन ये मुफ्त कॉलिंग सिर्फ रविवार को पूरे दिन किसी भी नेटवर्क पर होगी।
- क्या होगा लैंडलाइन कॉल्स का?
BSNL BB 249 के तहत अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉलिंग सोमवार से शनिवार तक रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक होगी। इसके अलावा, संडे पूरे 24 घंटे रहेगी।

- इस प्लान से माइग्रेशन पीरियड क्या होगा?
BSNL BB 249 प्लान एक्टिवेट होने के बाद 180 दिन (6 महीने) तक वैलिड रहेगा। इसके बाद कस्टमर्स BSNL 449 रुपए के प्लान पर अपने आप माइग्रेट कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स दूसरे प्लान भी चुन सकते हैं।
- क्या BSNL के सभी कस्टमर्स को मिलेगा ये प्लान?
हां BSNL के वो कस्टमर्स जिन्होंने BB BSNL प्लान्स एक्टिवेट करवाए हैं वो सभी इस प्लान का मजा ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment