भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) मोबाइल ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए
अच्छी खबर है। स्पीड नेटवर्किंग की समस्या से दो चार हो रहे उपभोक्ताओं को
अब इस दिक्कत से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके लिए बीएसएनएल की ओर से 12 करोड़
की लागत से सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है।
पटियाला के अलावा जीरकपुर में भी सिस्टम में सुधार किया जा रहा है। इसके लिए पटियाला में नए 71 इंडोर बेस ट्रांसिवर स्टेशन (बीटीएस) लगाए जा रहे हैं जबकि जीरकपुर में 15 स्टेशन लगाए जाएंगे।
बीएसएनएल की ओर से शहर में बीटीएस लगाने का सिस्टम शुरू भी कर दिया गया है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को कुछ एरियों में मोबाइल ब्राडबैंड में कुछ दिक्कतें भी सामने रही हैं। अक्टूबर से उपभोक्ताओं को इस तरह की समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। टेलीकॉम कंपनियों को मात देने के उद्देश्य से बीएसएनएल की ओर से कनेक्शनों को देने में भी दिलेरी दिखाने जा रहा है। बीएसएनएल की ओर से 2016-17 फाइनेंशियल इयर में 12 हजार लैंडलाइन जबकि 12 हजार ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बीएसएनएल जगह-जगह कैंप स्कीमें शुरू करेगा। इस सुविधा को लोगों को बताने के लिए बीएसएनएल की ओर से शहर में स्कूटर रैली निकाली गई, जिसे जीएम राेहित शर्मा ने हरी झंडी दी।
ये प्लान भी किए शुरू
बीएसएनएलके 49 रुपए के प्लान में रविवार को फ्री कॉलिंग, सप्ताह के अन्य दिनों में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कॉलिंग फ्री, 499 में अनलिमिटेड 2जी डाटा, 1199 में अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड 2 एमबीपीएस स्पीड, मोबाइल में 1099 में 30 दिन 3जी मोबाइल डाटा, 549 रुपए में 10 जीबी डाटा 30 दिन 156 रुपए में 2 जीबी डाटा 16 दिन के लिए मिलेगा।
बाइक रैली को हरी झंडी देते बीएसएनएल के जीएम।
~249 में अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड सेवा
रिलायंसजियो की योजना को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने 249 ब्रॉडबैंड प्लान शुरू किया है। प्लान के तहत कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं होगा और 1 जीबी तक 2 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी, जबकि 1 एमबीपीएस स्पीड अनलिमिटेड मिलेगी।
पटियाला के अलावा जीरकपुर में भी सिस्टम में सुधार किया जा रहा है। इसके लिए पटियाला में नए 71 इंडोर बेस ट्रांसिवर स्टेशन (बीटीएस) लगाए जा रहे हैं जबकि जीरकपुर में 15 स्टेशन लगाए जाएंगे।
बीएसएनएल की ओर से शहर में बीटीएस लगाने का सिस्टम शुरू भी कर दिया गया है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को कुछ एरियों में मोबाइल ब्राडबैंड में कुछ दिक्कतें भी सामने रही हैं। अक्टूबर से उपभोक्ताओं को इस तरह की समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। टेलीकॉम कंपनियों को मात देने के उद्देश्य से बीएसएनएल की ओर से कनेक्शनों को देने में भी दिलेरी दिखाने जा रहा है। बीएसएनएल की ओर से 2016-17 फाइनेंशियल इयर में 12 हजार लैंडलाइन जबकि 12 हजार ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बीएसएनएल जगह-जगह कैंप स्कीमें शुरू करेगा। इस सुविधा को लोगों को बताने के लिए बीएसएनएल की ओर से शहर में स्कूटर रैली निकाली गई, जिसे जीएम राेहित शर्मा ने हरी झंडी दी।
ये प्लान भी किए शुरू
बीएसएनएलके 49 रुपए के प्लान में रविवार को फ्री कॉलिंग, सप्ताह के अन्य दिनों में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कॉलिंग फ्री, 499 में अनलिमिटेड 2जी डाटा, 1199 में अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड 2 एमबीपीएस स्पीड, मोबाइल में 1099 में 30 दिन 3जी मोबाइल डाटा, 549 रुपए में 10 जीबी डाटा 30 दिन 156 रुपए में 2 जीबी डाटा 16 दिन के लिए मिलेगा।
बाइक रैली को हरी झंडी देते बीएसएनएल के जीएम।
~249 में अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड सेवा
रिलायंसजियो की योजना को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने 249 ब्रॉडबैंड प्लान शुरू किया है। प्लान के तहत कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं होगा और 1 जीबी तक 2 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी, जबकि 1 एमबीपीएस स्पीड अनलिमिटेड मिलेगी।
No comments:
Post a Comment