जासं, इलाहाबाद : संचार कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में आए दिन कालिंग और
डाटा पैक में उतार चढ़ाव हो रहा है। कुछ निजी कंपनियों ने अपने ग्राहकों
को डाटा पैक फ्री में दिया तो सरकारी क्षेत्र की कंपनी के ग्राहकों में कमी
होने लगी। अपने ग्राहकों को बचाए रखने के लिए बीएसएनएल ने भी डाटा पैक के
रेट में भारी गिरावट की है।
पिछले दिनों बीएसएनएल ने कालिंग के लिए कई सस्ते प्लान लाए। इससे उनके वह ग्राहक टूटने से बच गए जो दूसरी कंपनियों में डायवर्ट हो रहे थे। दूसरी ओर डाटा पैक का बिकना कम हो गया था। चूंकि निजी कंपनियां सस्ते में या फ्री में डाटा पैक दे रही थी। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बाजार में बने रहने के लिए बीएसएनएल ने भी अपने डाटा प्लान को काफी सस्ता कर दिया है। बीएसएनएल के एजीएम रंजन पांडेय ने बताया कि पहले 198 रुपये में 28 दिन के लिए एक जीबी डाटा मिलता था, अब इस पर तीन जीबी का डाटा मिलेगा। पहले 291 रुपये में 28 दिन के लिए 2.2 जीबी डाटा मिलता था तो अब आठ जीबी मिलेगा, वहीं 444 रुपये में दो महीने के लिए पहले तीन जीबी डाटा मिल रहा था जो अब आठ जीबी डाटा बीएसएनएल ग्राहकों को मिलेगा। इसी तरह लगभग सभी प्लान में दोगुना और तीन गुना डाटा दिया जाएगा। यह सेवा छह फरवरी से लागू हो चुकी है।
पिछले दिनों बीएसएनएल ने कालिंग के लिए कई सस्ते प्लान लाए। इससे उनके वह ग्राहक टूटने से बच गए जो दूसरी कंपनियों में डायवर्ट हो रहे थे। दूसरी ओर डाटा पैक का बिकना कम हो गया था। चूंकि निजी कंपनियां सस्ते में या फ्री में डाटा पैक दे रही थी। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बाजार में बने रहने के लिए बीएसएनएल ने भी अपने डाटा प्लान को काफी सस्ता कर दिया है। बीएसएनएल के एजीएम रंजन पांडेय ने बताया कि पहले 198 रुपये में 28 दिन के लिए एक जीबी डाटा मिलता था, अब इस पर तीन जीबी का डाटा मिलेगा। पहले 291 रुपये में 28 दिन के लिए 2.2 जीबी डाटा मिलता था तो अब आठ जीबी मिलेगा, वहीं 444 रुपये में दो महीने के लिए पहले तीन जीबी डाटा मिल रहा था जो अब आठ जीबी डाटा बीएसएनएल ग्राहकों को मिलेगा। इसी तरह लगभग सभी प्लान में दोगुना और तीन गुना डाटा दिया जाएगा। यह सेवा छह फरवरी से लागू हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment