BSNL ने लॉन्च किया एक और नया प्लान, अब सिर्फ 49 रुपए में कीजिए अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL ) ने लैंडलाइन से रविवार और रात्रि अवधि में की जाने वाली असीमित कॉलों का मासिक किराया 99 रुपए से घटाकर 49 रुपए कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लैंडलाइन सेवा की ओर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49 प्लान पेश किया है।


यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया 99 रुपए में अनलिमिटेड FREE वॉयस कॉलिंग और इन्टरनेट का नया प्लान

हाल में कंपनी ने इन प्लान्स को भी किया सस्ता

    BSNL ने जारी किए बयान जारी कहा है कि कंपनी ने बाजार में उपलब्ध वर्तमान स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पर चार गुना ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है।
    अब 291 रुपए के प्लान में ग्राहकों को चार गुना ज्यादा 8GB डेटा मिलेगा, जबकि पहले इसी प्लान में केवल 2GB डेटा मिलता था।
    वहीं, 78 रुपए के प्लान में भी दोगुना मतलब 2GB डेटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Airtel ने पोस्‍टपेड ग्राहकों के लिए लॉन्‍च किया Infinity प्लान, 549 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेटा, SMS और बहुत कुछ

36 रुपए में मिलेगा 1GB डेटा

    BSNL ने कहा है, इन ऑफर के जरिए BSNL अपने ग्राहकों को केवल 36 रुपए में 1GB डेटा दे रहा है जो वर्तमान समय में मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ते प्लान में से एक है।

    बीएसएनएल के कन्ज्यूमर मोबिलिटी के बोर्ड डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा, हम अपने भी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को सस्ती मोबाइल सेवाएं दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह ऑफर 6 फरवरी, 2017 से पूरे भारत में लागू हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment