BSNL ने अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए 2 नए प्लान किए लॉन्च, फ्री डाटा भी

नई दिल्ली। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 2 नए प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डाटा छूट दिया जा रहा है।यह कॉलिंग BSNL टू BSNL के लिए होगी लेकिन इसके लिए यूजर्स को नया कनेक्शन लेना होगा l यह प्लान है 439 रुपए का जिसमें यूजर्स को 3 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

 
एक ही नेटवर्क पर बात करने के साथ ही यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर भी आधा घंटे बात कर सकते हैं। यह ऑफर भी नए कस्टमर्स के लिए ही है।BSNL ने इसके साथ ही 144 रुपए का एक प्लान भी लॉन्च किया है। यह प्रीप्रेड प्लान है। इसे प्रमोशनल ऑफर के तौर पर पेश किया जा रहा है।
यह दोनों अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग प्लान होंगे। जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड लॉकल और STD कॉलिंग के साथ ही 4G डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही ऐसी खबरें आ रही है कि आइडिया भी कॉलिंग प्लान लॉन्च करने जा रही है एक प्लान 499 रुपए का होगा वही दूसरा 999 रुपए का। इसके साथ ही SMS और फ्री नेशनल रोमिंग भी मिलेगी।
 लेकिन इन Plans के बारे में जानकारी पूरी लीक हो चुकी है। 499 रुपए के प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग किसी के भी नेटवर्क पर कर पाएंगे। साथ ही 3GB का 4G डाटा मिलेगा साथ ही 3000 SMS मिलेंगे।रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इन दोनों प्लान को लॉन्च करने के बाद 349 का प्लान कैंसल कर सकती है। हालांकि अभी तक इस प्लान को लेकर कंपनी ने घोषणा नहीं की है। 999 रुपए के प्लान में बस सिर्फ 4G डाटा का डिफरेंस है। इस प्लान 8GB 4G डाटा मिलेगा।

Idea और Vodafone मिलकर एक नई कंपनी बनाने जा रहे हैं। ऐसी खबरें काफी दिनों से मीडिया में चल रही है। जब लगता है कि यह बात अंतिम दौर में पहुंच गई है। ऐसा होता है तो यह टेलिकॉम का अब तक सबसे बड़ा उलट फेर होगा।

No comments:

Post a Comment