BSNL ने नया प्लान किया लांच, मिलेंगे लोकल और एसटीडी फ्री वायस कॉल

जालंधर। निजी कंपनियों को प्रतिस्पर्धा देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान बाउचर लांच किया है। जिसकी कीमत 144 रुपए है। कंपनी ने यह प्लान कर्नाटक में पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को लोकल और एसटीडी वायस कॉल 30 दिनों के लिए फ्री दी जा रही है।
 इसके अलावा अगर ग्राहक नया कुनैक्शन लेते हो तो उनको 439 रुपए में तीन महीने तक अनलीमिटिड वायस कालिंग की सुविधा दी जाएगी।
 

इस के अलावा कंपनी ने फिक्सड मोबाइल  टैलीफोनी सर्विस लांच की थी। यह एक एप्प बेस्ड सर्विस है जो मोबाइल को कोर्डलैस फोन में तब्दील कर देती है। इसके अलावा कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक स्पैशल टैरिफ बाउचर पेश किया है। इस प्लान 26 रुपए का है। इसके में 26 दिनों के लिए 26 घंटो तक किसी भी नैटवर्क पर अनलीमिटिड लोकल और एसटीडी कॉल की जा रही है। इस का मतलब है कि यूजर्स सिर्फ 1 रुपए प्रति घंटे की दर के साथ कॉलिंग कर सकते है। यह ऑफर 31 मार्च तक वैलिड है।

No comments:

Post a Comment