बीएसएनएल एक रुपये से कम में देगा एक जीबी डाटा

रांची : 'डाटा वाॅर' के मैदान में बीएसएनएल भी कूद गया है. बीएसएनएल नये उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक ऑफर लाया है, जिसका लाभ नौ सितंबर से  उपभोक्ताओं को मिलेगा. मेन रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बीएसएनएल के सीजीएम केके ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. 
 
श्री ठाकुर ने बताया कि इस ऑफर का नाम 'एक्पीरियंस अनलिमिटेड बीबी 249' है. इसके तहत नये ब्रांडबैंड उपभोक्ताओं के लिए काफी सस्ता प्लान लाया गया है. 249 रुपये के मासिक किराये पर 300 जीबी से भी अधिक डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी एक रुपये से भी कम कीमत पर प्रति जीबी डाटा का इस्तेमाल लोग कर सकेंगे. नये उपभोक्ताओं से कनेक्शन में लगने वाला इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. नौ सितंबर से यह स्कीम लागू होगा. पहले एक जीबी में दो एमबीपीएस और बाद में एक एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी.
 

प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए भी है खास : उन्होंने कहा कि प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए भी खास ऑफर है. 561 रुपये के रीचार्ज पर 60 दिनों की वैधता के साथ पांच जीबी डाटा दिया जाएगा. वहीं 549 रुपये के रीचार्ज पर 10 जीबी डाटा मिलेगा. इसकी वैधता 30 दिनों की होगी. इसी प्रकार 1,099 रुपये के रीचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. मौके पर जीएम, रांची नीरज खरे, जीएम धनंजय कुमार, जीएम रामाश्रय प्रसाद, डीजीएम एसके राणा, एसडीइ आरआर तिवारी आदि उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment