बीएसएनएल आफिस पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय की भूमि पर धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है। मुख्यद्वार के सामने बाउंड्रीवाल और खुद का कब्जा दिखाकर अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन को अपनी संपत्ति बताने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।
इससे इन स्थानों पर लगातार अनाधिकृत कब्जे बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में विभागीय कर्मियों और उपभोक्ताओं को आवागमन में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको संज्ञान में लेते हुए एजीएम प्रशासन बीएसएनएल ने सिटी मजिस्ट्रेट को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
भारत संचार निगम लिमिटेड महाप्रबंधक कार्यालय परिसर करीब दो हेक्टेयर की भूमि के आसपास में फैला है। इसमें आधी भूमि पर विभाग का कब्जा है। जमीन के अन्य हिस्सों को बीएसएनएल के अतिरिक्त कार्य और वाहनों के आवागमन व स्टैंड के लिए खाली छोड़ा है, जिससे विभागीय कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को भी राहत मिले। बावजूद इसके जीएम कार्यालय के आसपास की भूमि पर अनाधिकृत दुकान और मकान एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य कराकर अपनी कब्जेदार भूमि साबित करने में लगे हुए हैं। स्थिति यह है कि इनके माध्यम से मुख्यद्वार के समक्ष रास्ते पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों की मानें तो इनके निर्माण कार्य के रोकने पर अतिक्रमणकारी झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। हालांकि सहायक महाप्रबंधक बीएसएनएल ने सिटी मजिस्ट्रेट को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

हरिद्वार बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक कमलेश्वर मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट को अनाधिकृत भूमि से कब्जा हटवाने को पत्र भी लिखा है। इसमें अतिक्रमण को हटाकर सुगम मार्ग बनाने की बात शामिल है। 

No comments:

Post a Comment