जागरण संवाददाता, कानपुर : बीएसएनएल के आठ लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को
अब कॉल ड्रापिंग और नेटवर्क बिजी होने की शिकायत नहीं होगी। साथ ही इंटरनेट
का इस्तेमाल भी वह बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने शहर में
25 और देहात में आठ बीटीएस (बेस ट्राससीवर स्टेशन) टॉवर लगाए हैं।
इस वर्ष लगाए गए 33 बीटीएस में 28 को 2जी से 3जी में अपग्रेड किया गया है। नेटवर्क दुरुस्त करने की कवायद अभी भी जारी है। छावनी समेत छह और स्थानों पर भी बीटीएस टॉवर लगाने की तैयारी है।
---------
शहरी क्षेत्रों में यहां लगाए टॉवर
चकरपुर मंडी, नौघड़ा, ताड़बगिया, डिफेंस कालोनी-2, पीएसआईटी, जनरलगंज, हरजेंदर नगर, चमनगंज, लाटूश रोड, बर्रा-2, नीरक्षीर चौराहा, बर्रा-3, ईश्वरीगंज, कारपुरम्, केशवपुरम्, दामोदर नगर-2, पुलिस लाइन, दहेली सुजानपुर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, मेडिकल कालेज, सर्किट हाउस, डीएम कंपाउंड, रावतपुर, गोपाल नगर-दो, यशोदा नगर प्रथम
---------
ग्रामीण क्षेत्रों में यहां लगे टॉवर
विवेकानंद मार्ग पुखरायां, बिरहुन, भौसर, झींझक-2, झींझक टीई, पुखरायां मंडी, पचोर और भौसाना
---------
यहां लगेंगे टॉवर
आर्डिनेंस फैक्ट्री अर्मापुर, सेवन एयरफोर्स हास्पिटल छावनी, पनकी थर्मल पॉवर हाउस, एनआरआई सिटी, पनकी कल्याणपुर रोड और सवित्री नगर।
----------
तय होती है टॉवर के बीच की दूरी
दरअसल बीएसएनएल के बीटीएस टॉवर 700-800 मीटर रेडियस पर काम करते हैं। लिहाजा दो बीटीएस के बीच की दूरी इसी आधार पर तय होती है। अभी भी शहर का आठ से दस फीसद हिस्सा ऐसा है जहां बीटीएस की जरुरत है।
----------
'सभी 2जी बीटीएस टॉवर को अपग्रेड कर 3जी किया गया है। आगे भी कई बीटीएस पाइप लाइन में हैं। बेहतर परिणाम सामने हैं। कुछ पॉकेट रह गए हैं जिन्हें जल्द पूरा कर लेंगे।' - मनीष कुमार, जीएम (मोबाइल) बीएसएनएल
इस वर्ष लगाए गए 33 बीटीएस में 28 को 2जी से 3जी में अपग्रेड किया गया है। नेटवर्क दुरुस्त करने की कवायद अभी भी जारी है। छावनी समेत छह और स्थानों पर भी बीटीएस टॉवर लगाने की तैयारी है।
---------
शहरी क्षेत्रों में यहां लगाए टॉवर
चकरपुर मंडी, नौघड़ा, ताड़बगिया, डिफेंस कालोनी-2, पीएसआईटी, जनरलगंज, हरजेंदर नगर, चमनगंज, लाटूश रोड, बर्रा-2, नीरक्षीर चौराहा, बर्रा-3, ईश्वरीगंज, कारपुरम्, केशवपुरम्, दामोदर नगर-2, पुलिस लाइन, दहेली सुजानपुर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, मेडिकल कालेज, सर्किट हाउस, डीएम कंपाउंड, रावतपुर, गोपाल नगर-दो, यशोदा नगर प्रथम
---------
ग्रामीण क्षेत्रों में यहां लगे टॉवर
विवेकानंद मार्ग पुखरायां, बिरहुन, भौसर, झींझक-2, झींझक टीई, पुखरायां मंडी, पचोर और भौसाना
---------
यहां लगेंगे टॉवर
आर्डिनेंस फैक्ट्री अर्मापुर, सेवन एयरफोर्स हास्पिटल छावनी, पनकी थर्मल पॉवर हाउस, एनआरआई सिटी, पनकी कल्याणपुर रोड और सवित्री नगर।
----------
तय होती है टॉवर के बीच की दूरी
दरअसल बीएसएनएल के बीटीएस टॉवर 700-800 मीटर रेडियस पर काम करते हैं। लिहाजा दो बीटीएस के बीच की दूरी इसी आधार पर तय होती है। अभी भी शहर का आठ से दस फीसद हिस्सा ऐसा है जहां बीटीएस की जरुरत है।
----------
'सभी 2जी बीटीएस टॉवर को अपग्रेड कर 3जी किया गया है। आगे भी कई बीटीएस पाइप लाइन में हैं। बेहतर परिणाम सामने हैं। कुछ पॉकेट रह गए हैं जिन्हें जल्द पूरा कर लेंगे।' - मनीष कुमार, जीएम (मोबाइल) बीएसएनएल
No comments:
Post a Comment