नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिद्धंदिता में चांदी आम आदमी की है. रिलायंस जियो (Jio) को टक्कर देने के लिए वोडाफोन (Vodafone) से लेकर एयरटेल (Airtel)और यहां तक की बीएसएनएल (BSNL) भी अपनी कमर कस चुकी है. एक के बाद एक नए प्लान पेश किए जा रहे हैं
जिनमें असीमित कॉल और मेसेजस के अलावा सस्ता या फ्री मोबाइल डाटा दिया जा रहा है. हालिया ऑफर है बीएसएनएल का, जो रविवार और रात्रि अवधि में की जाने वाली असीमित कॉल्स के लिए महज 49 रुपए ले रही है.
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल की स्कीम के बारे में सबसे जरूरी बात यह है कि यह केवल लैंडलाइन से की जाने वाली कॉल्स पर लागू होगा. इसके तहत मासिक किराया 99 रुपए हुआ करता था जिसे घटाकर 49 रुपए कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि लैंडलाइन सेवा की ओर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह ‘एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49’ प्लान पेश किया है.
इसके अलावा, 3 फरवरी को बीएसएनएल द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, 3जी मोबाइल इंटरनेट दर में कंपनी ने लगभग तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा की. इस कटौती से कंपनी के एक विशेष पैक में एक जीबी डेटा की लागत 36 रपपये तक कम हो गई है. कंपनी के मुताबिक, ‘बाजार में उपलब्ध मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डेटा की पेशकश करेन का फैसला किया है.’ इसके अनुसार 291 रुपए के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8जीबी डेटा मिलेगा. वहीं पहले इसमें 2जीबी डेटा था. अब 78 रुपए के प्लान में दोगुना डेटा 2जीबी मिलेगा.
बीएसएनएल का आकर्षक चार गुना तक अतिरिक्त डाटा आफ़र! डाटा रुपए ३६/- प्रति जीबी की दर पर! #BSNL offers upto 4 times Extra Data at only Rs.36/GB pic.twitter.com/z0uWkAJXm1
— BSNL India (@BSNLCorporate) February 4, 2017
बता दें कि कंपनी ने गणतंत्र दिवस पर तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए थे. इसमें 26 रुपये वाला एक टैरिफ वाउचर भी शामिल था जिसमें ग्राहकों को कंपनी के नेटवर्क पर 26 घंटों के लिए मुफ्त लोकल कॉल की सुविधा दी जा रही थी. इसके तहत दूसरा प्लान एसटीवी26 प्लान 25 से 31 जनवरी के बीच उपलब्ध है जबकि अन्य दो प्लान 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे. (इस बारे में ज्यादा जानकारी यहां क्लिक करके लें)
रिलायंस जियो द्वारा फ्री कॉलिंग और फ्री मोबाइल की सुविधा देने के बाद कंपनियां फ्री प्लान पेश कर रही हैं. जियो के प्लान्स की मौजूदा मियाद 31 मार्च 2017 को समाप्त हो रही है. कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी मुफ्त सेवाएं 31 मार्च से आगे बढ़ा सकती है. लेकिन इसी बीच खबर यह आ रही है कि कंपनी इस तारीख के बाद प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए एकदम मामूली रेट तय कर सकती है. ये रेट प्लान 1 अप्रैल से लेकर जून 2017 तक लागू होंगे, ऐसा बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रेट इतने कम होंगे कि कस्टमर्स की जेब पर अधिक असर पड़ेगा ही नहीं.
जिनमें असीमित कॉल और मेसेजस के अलावा सस्ता या फ्री मोबाइल डाटा दिया जा रहा है. हालिया ऑफर है बीएसएनएल का, जो रविवार और रात्रि अवधि में की जाने वाली असीमित कॉल्स के लिए महज 49 रुपए ले रही है.
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल की स्कीम के बारे में सबसे जरूरी बात यह है कि यह केवल लैंडलाइन से की जाने वाली कॉल्स पर लागू होगा. इसके तहत मासिक किराया 99 रुपए हुआ करता था जिसे घटाकर 49 रुपए कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि लैंडलाइन सेवा की ओर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह ‘एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49’ प्लान पेश किया है.
इसके अलावा, 3 फरवरी को बीएसएनएल द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, 3जी मोबाइल इंटरनेट दर में कंपनी ने लगभग तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा की. इस कटौती से कंपनी के एक विशेष पैक में एक जीबी डेटा की लागत 36 रपपये तक कम हो गई है. कंपनी के मुताबिक, ‘बाजार में उपलब्ध मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डेटा की पेशकश करेन का फैसला किया है.’ इसके अनुसार 291 रुपए के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8जीबी डेटा मिलेगा. वहीं पहले इसमें 2जीबी डेटा था. अब 78 रुपए के प्लान में दोगुना डेटा 2जीबी मिलेगा.
बीएसएनएल का आकर्षक चार गुना तक अतिरिक्त डाटा आफ़र! डाटा रुपए ३६/- प्रति जीबी की दर पर! #BSNL offers upto 4 times Extra Data at only Rs.36/GB pic.twitter.com/z0uWkAJXm1
— BSNL India (@BSNLCorporate) February 4, 2017
बता दें कि कंपनी ने गणतंत्र दिवस पर तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए थे. इसमें 26 रुपये वाला एक टैरिफ वाउचर भी शामिल था जिसमें ग्राहकों को कंपनी के नेटवर्क पर 26 घंटों के लिए मुफ्त लोकल कॉल की सुविधा दी जा रही थी. इसके तहत दूसरा प्लान एसटीवी26 प्लान 25 से 31 जनवरी के बीच उपलब्ध है जबकि अन्य दो प्लान 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे. (इस बारे में ज्यादा जानकारी यहां क्लिक करके लें)
रिलायंस जियो द्वारा फ्री कॉलिंग और फ्री मोबाइल की सुविधा देने के बाद कंपनियां फ्री प्लान पेश कर रही हैं. जियो के प्लान्स की मौजूदा मियाद 31 मार्च 2017 को समाप्त हो रही है. कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी मुफ्त सेवाएं 31 मार्च से आगे बढ़ा सकती है. लेकिन इसी बीच खबर यह आ रही है कि कंपनी इस तारीख के बाद प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए एकदम मामूली रेट तय कर सकती है. ये रेट प्लान 1 अप्रैल से लेकर जून 2017 तक लागू होंगे, ऐसा बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रेट इतने कम होंगे कि कस्टमर्स की जेब पर अधिक असर पड़ेगा ही नहीं.
No comments:
Post a Comment