BSNL ने सोमवार को जानकारी दी है कि, उसने अपने लैंडलाइन प्लान के लिए मौजूद अनलिमिटेड कालिंग प्लान के मासिक किराये को घटा दिया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर रविवार और रात को 9 से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड फ्री कॉल्स कर सकते हैं.
अब इसका मासिक किराया Rs. 49 कर दिया गया है, पहले इसके लिए ही यूजर्स को Rs. 99 का भुगतान करना पड़ता था. कंपनी ने यह कदम ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए उठाया है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा...
इस ऑफर के तहत शुरू के 6 महीनों के लिए यूजर्स को Rs. 49 का हर महीने भुगतान करना होगा, इसके बाद यूजर्स को उनके सर्किल के हिसाब से भुगतान करना होगा.
इस ऑफर के तहत BSNL यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर रविवार और रात को 9 से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड फ्री कॉल्स कर सकते हैं. BSNL अकेला ऐसा ऑपरेटर है जो इस तरह की सुविधा इतने सस्ते में दे रहा है.
अभी हाल फ़िलहाल में ही BSNL ने एक नया ऑफर बाज़ार में पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर को सिर्फ Rs. 36 में 1GB मोबाइल डाटा मिलेगा. इस ऑफर के तहत सिर्फ Rs. 291 में यूजर को 8GB मोबाइल डाटा मिलेगा. यह डाटा 28 दिनों के लिए वैध होगा. इससे पहले Rs. 291 में यूजर को सिर्फ 2GB डाटा ही मिलता था. इसके अलावा अब यूजर Rs. 78 की कीमत में 2GB मोबाइल डाटा पा सकते हैं.
अब इसका मासिक किराया Rs. 49 कर दिया गया है, पहले इसके लिए ही यूजर्स को Rs. 99 का भुगतान करना पड़ता था. कंपनी ने यह कदम ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए उठाया है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा...
इस ऑफर के तहत शुरू के 6 महीनों के लिए यूजर्स को Rs. 49 का हर महीने भुगतान करना होगा, इसके बाद यूजर्स को उनके सर्किल के हिसाब से भुगतान करना होगा.
इस ऑफर के तहत BSNL यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर रविवार और रात को 9 से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड फ्री कॉल्स कर सकते हैं. BSNL अकेला ऐसा ऑपरेटर है जो इस तरह की सुविधा इतने सस्ते में दे रहा है.
अभी हाल फ़िलहाल में ही BSNL ने एक नया ऑफर बाज़ार में पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर को सिर्फ Rs. 36 में 1GB मोबाइल डाटा मिलेगा. इस ऑफर के तहत सिर्फ Rs. 291 में यूजर को 8GB मोबाइल डाटा मिलेगा. यह डाटा 28 दिनों के लिए वैध होगा. इससे पहले Rs. 291 में यूजर को सिर्फ 2GB डाटा ही मिलता था. इसके अलावा अब यूजर Rs. 78 की कीमत में 2GB मोबाइल डाटा पा सकते हैं.
No comments:
Post a Comment