सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है जिसके तहत BSNL विदेशों से आने वाले पर्यटकों को प्री-लोडेड फ्री सिम देगी. पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने इस स्कीम को लांच करते हुए कहा कि इस फ्री सिम में यूजर्स को 50 रुपए का टॉकटाइम और 50 MB इंटरनेट डाटा दिया जाएगा.
यह सर्विस सबसे पहले नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर ई-वीजा टूरिस्ट को उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद ये सर्विस उन 15 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी, जहां ई-वीजा की सुविधा होगी. महेश शर्मा ने बताया, “ये कदम पर्यटकों को अपने रिश्तेदारों से तुरंत बात करने के लिए काम आएगा. मुझे यह विचार तब आया, जब श्रीलंका में ऐसा ही एक कार्ड मुझे दिया गया”. ये सर्विस उन सभी पर्यटकों की मदद करेगी, जिन्हें भारत आने के बाद 2 से 3 घंटे केवल सिम एक्टीवेशन में ही गंवाने पड़ते हैं. इस सिम कार्ड में अलग-अलग भाषाओं की टोल-फ्री 24×7 हेल्पलाइन उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें 12 भाषाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें जापानी, रशियन और जर्मन शामिल हैं.
यह सर्विस सबसे पहले नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर ई-वीजा टूरिस्ट को उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद ये सर्विस उन 15 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी, जहां ई-वीजा की सुविधा होगी. महेश शर्मा ने बताया, “ये कदम पर्यटकों को अपने रिश्तेदारों से तुरंत बात करने के लिए काम आएगा. मुझे यह विचार तब आया, जब श्रीलंका में ऐसा ही एक कार्ड मुझे दिया गया”. ये सर्विस उन सभी पर्यटकों की मदद करेगी, जिन्हें भारत आने के बाद 2 से 3 घंटे केवल सिम एक्टीवेशन में ही गंवाने पड़ते हैं. इस सिम कार्ड में अलग-अलग भाषाओं की टोल-फ्री 24×7 हेल्पलाइन उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें 12 भाषाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें जापानी, रशियन और जर्मन शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment