वाराणसी।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्राहकों को लुभाने के लिए मात्र 49 रूपयें
में लैण्डलाइन का कनेक्श्धन और इसके अन्तर्गत रविवार को किसी भी नेटवर्क पर
अनलिमिटेड फ्री काल की सुविधा के साथ अन्य दिनों में रात्रि 9 बजे से सुबह
7 बजे तक असीमित बातचीत करने का मौका दिया है।
यही नहीं ब्राडबैण्ड में बगैर किसी किराये के २४९ रू. प्रतिमाह में ३०० जीबी डाटा उपयोग करने की सुविधा दी है। गुरुवार को शिवपुरवा स्थित बीएसएलएल के महाप्रबन्धक केपी सिंह ने यह जानकारी अपेन कार्याल में पत्रकारों से बातचीत में दिया। उन्होनें कहा कि इसके अलावा ब्राड बैण्ड कम्बो अनलिमिटेड ११९९ रूपये प्लान के तहत उपभोक्ताओं को २ एमबीपीएस की डाटा स्पीड के साथ चौबीस घंटे प्रâी कालिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं प्रीपेड ग्राहकों के लिए ५४९, ५६१ एवं १०९९ के प्लान के तहत क्रमशः १० जीबी (२८ दिन) एवं अनलिमिटेड डाटा (३० दिन) उपलब्ध है। नये ग्राहक जोड़ने के लिए वाराणसी, भदोही एवं चंदौली जनपद में प्रत्येक माह में दो बार महत्वपूर्ण स्थानों पर वैâम्प लगाकर उपभोक्ताओं को प्रâी सिम दिया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में महाप्रबंधक ने कहा कि बीएसएनएल पूर्वी परिमंडल उपभोक्ताओं को हाईस्पीड की बेहतर सुविधा देने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
यही नहीं ब्राडबैण्ड में बगैर किसी किराये के २४९ रू. प्रतिमाह में ३०० जीबी डाटा उपयोग करने की सुविधा दी है। गुरुवार को शिवपुरवा स्थित बीएसएलएल के महाप्रबन्धक केपी सिंह ने यह जानकारी अपेन कार्याल में पत्रकारों से बातचीत में दिया। उन्होनें कहा कि इसके अलावा ब्राड बैण्ड कम्बो अनलिमिटेड ११९९ रूपये प्लान के तहत उपभोक्ताओं को २ एमबीपीएस की डाटा स्पीड के साथ चौबीस घंटे प्रâी कालिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं प्रीपेड ग्राहकों के लिए ५४९, ५६१ एवं १०९९ के प्लान के तहत क्रमशः १० जीबी (२८ दिन) एवं अनलिमिटेड डाटा (३० दिन) उपलब्ध है। नये ग्राहक जोड़ने के लिए वाराणसी, भदोही एवं चंदौली जनपद में प्रत्येक माह में दो बार महत्वपूर्ण स्थानों पर वैâम्प लगाकर उपभोक्ताओं को प्रâी सिम दिया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में महाप्रबंधक ने कहा कि बीएसएनएल पूर्वी परिमंडल उपभोक्ताओं को हाईस्पीड की बेहतर सुविधा देने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
No comments:
Post a Comment