फिरोजपुर| युनाइटेडफोरम आफ बीएसएनएल एग्जिक्यूटिव एसोसिएशन द्वारा दूरसंचार
कार्यालय के बाहर धरना दिया। प्रधान बहादुर सिंह के नेतृत्व में लगे इस
धरने में कर्मचारियों ने नारेबाजी की।
अजय जिंदल, कशमीर सिंह, हरजिन्द्र सिंह ने कहा कि जनवरी 2007 से ईआईए ई2ए को बदलकर ई2 और ई3 में परिवर्तित किया जाए, बीएसएनएल कर्मचारियों के एग्जिक्यूटिव का 30 फीसदी उपरोक्त लाभ लागू किया जाए, सीपीएसयू प्रणाली के तहत प्रमोशन की जाए। (रवि)
अजय जिंदल, कशमीर सिंह, हरजिन्द्र सिंह ने कहा कि जनवरी 2007 से ईआईए ई2ए को बदलकर ई2 और ई3 में परिवर्तित किया जाए, बीएसएनएल कर्मचारियों के एग्जिक्यूटिव का 30 फीसदी उपरोक्त लाभ लागू किया जाए, सीपीएसयू प्रणाली के तहत प्रमोशन की जाए। (रवि)
No comments:
Post a Comment