आधाघंटा लेट आने पर अधिकारियों और कर्मियों का आधा दिन का वेतन कट जाएगा।
बिना बताए कार्यालय या फील्ड स्पॉट से गायब रहने वालों का एक दिन का वेतन
काटा जाएगा। लेटलतीफ और बिना सूचना गायब रहने वालों कर्मियों से रेलवे अब
सख्ती से पेश आएगी।
वहीं, ईमानदारी से काम करने वालों और रोजाना समय पर दफ्तर अानेवालों को समय से प्रमोशन दिया जाएगा। 26 जनवरी से अधिकारियों और कर्मियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्हें बायोमेट्रिक चिप लगा कार्ड दिया जाएगा। कार्ड के साथ दफ्तर आते ही खुद-ब-खुद कर्मी का अटेंडेंस बन जाएगा। यही प्रमोशन और इंक्रीमेंट का भी आधार बनेगा।
बायोमेट्रिकचिप लगा कार्ड बताएगा लोकेशन: रेलकर्मियोंको जो कार्ड दिया जाएगा, उसकी चिप बीएसएनएल से जुड़ी रहेगी। यह चिप बताएगी कि कौन किस वक्त कहां ड्यूटी कर रहा है, या फिर हाजिरी बना कर घर चला गया है या दफ्तर के बाहर कहीं मटरगश्ती कर रहा है। कर्मियों का लोकेशन उस चिप से मिलता रहेगा। इसकी रिपोर्ट हर महीने जोनल मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। 26 जनवरी से नई व्यवस्था को लागू करने का निर्देश जारी किया गया है।
वहीं, ईमानदारी से काम करने वालों और रोजाना समय पर दफ्तर अानेवालों को समय से प्रमोशन दिया जाएगा। 26 जनवरी से अधिकारियों और कर्मियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्हें बायोमेट्रिक चिप लगा कार्ड दिया जाएगा। कार्ड के साथ दफ्तर आते ही खुद-ब-खुद कर्मी का अटेंडेंस बन जाएगा। यही प्रमोशन और इंक्रीमेंट का भी आधार बनेगा।
बायोमेट्रिकचिप लगा कार्ड बताएगा लोकेशन: रेलकर्मियोंको जो कार्ड दिया जाएगा, उसकी चिप बीएसएनएल से जुड़ी रहेगी। यह चिप बताएगी कि कौन किस वक्त कहां ड्यूटी कर रहा है, या फिर हाजिरी बना कर घर चला गया है या दफ्तर के बाहर कहीं मटरगश्ती कर रहा है। कर्मियों का लोकेशन उस चिप से मिलता रहेगा। इसकी रिपोर्ट हर महीने जोनल मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। 26 जनवरी से नई व्यवस्था को लागू करने का निर्देश जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment