नई दिल्ली | ग्राहकसुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी करते हुए नए ग्राहकों को
लुभावने ऑफर देने की श्रेणी में बीएसएनएल ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड
ब्राडबैंड प्लान 249 लाया है जो 2 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड देगा। इसके
अच्छे रेस्पांस के बाद निगम अब वॉयरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान में हैवी डाटा
स्कीम लांच कर रहा है।
इसमें एक माह में 390 जीबी तक डाटा मिलेगा। इसकी कीमत प्रति एक रुपए से कम होगी। एनके गुप्ता (निदेशक, सीएफए) बीएसएनएल बोर्ड ) ने कहा कि बीएसएनएल कम कीमत में हैवी डाटा की सुविधा देने वाला देश का अकेला ऑपरेटर है। नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र से लिया सकता है। अधिक जानकारी के लिए 18003451500 पर कॉल करें या www.bsnl.co.in पर भी जा सकते हैं।
इसमें एक माह में 390 जीबी तक डाटा मिलेगा। इसकी कीमत प्रति एक रुपए से कम होगी। एनके गुप्ता (निदेशक, सीएफए) बीएसएनएल बोर्ड ) ने कहा कि बीएसएनएल कम कीमत में हैवी डाटा की सुविधा देने वाला देश का अकेला ऑपरेटर है। नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र से लिया सकता है। अधिक जानकारी के लिए 18003451500 पर कॉल करें या www.bsnl.co.in पर भी जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment