'बीएसएनएल 249' की बेसब्री खत्म

- BSNL भी आज से दे रहा मात्र 249 रुपये में 300 GB डाटा, ब्राडबैंड न्यू कनेक्शन लेने पर मिलेगी यह सुविधा
- लैंडलाइन रेंट व कोई स्टालेशन फीस भी नहीं देनी होगी, अनलिमिटेड free call की भी मिलेगी फैसिलिटी
VARANASI आप रात- दिन कितना भी डाउनलोडिंग करेंगे, सफरिंग करेंगे लेकिन इंटरनेट डाटा खत्म नहीं कर पाएंगे।
जी हां, रिलायंस 'जियो' के बाद बीएसएनएल भी दिल खोलकर इंटरनेट यूज करने की आजादी आपको दे रहा है। यानि कि अब आप नौ सितंबर आज से मात्र 249 रुपये में 300 जीबी डाटा सुविधा का लाभ पर मंथ उठा सकेंगे। ब्राडबैंड न्यू कनेक्शन पर ही 249 रुपये जमा करके 300 जीबी डाटा फ्री में यूज कर सकते हैं। इसके लिए न लैंडलाइन रेंट और न ही कोई स्टालेशन फीस। और तो और अनलिमिटेड फ्री कॉल की फैसिलिटी भी सभी नेटवर्क पर रहेगी। नौ सितंबर से बीएसएनएल इस योजना का शुभारंभ कर रहा है।

कॉम्बो में लोकल STD भी फ्री
एक तरफ जहां रिलायंस जियो अपने अनलिमिटेड फोरजी प्लान की सौगात देकर मोबाइल यूजर्स को अपना दीवाना बनाया हुआ है। ठीक उसी तर्ज पर बीएसएनएल भी दांव खेलते हुए इंटरनेट स्पीड के मामले में लगातार बेहतरी की ओर कदम बढ़ा रहा है। यही वजह है कि ब्राडबैंड काम्बो अनलिमिटेड 1,199 रुपये में उपभोक्ताओं को 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में 24 घंटे फ्री कॉलिंग (लोकल- एसटीडी) अवेलेबल होगी। हालांकि यह फैसिलिटी छह माह तक 31 अक्टूबर 2016 तक बुक कराये गये कनेक्शन पर ही मिलेगी।

Users की भी बल्ले- बल्ले
ब्राडबैंड के अलावा मोबाइल यूजर्स को भी बीएसएनएल सौगात दे रहा है। प्रीपेड मोबाइल 549 रुपये में 10 जीबी डाटा मिल रहा है। जिसकी वैलिडिटी 30 दिन के लिए होगी। 561 रुपये में 5 जीबी डाटा वैलिडिटी 60 दिन और 1,099 रुपये में अनलिमिटेड डाटा और वैलिडिटी 30 दिन के लिए होगी। इसके अलावा पोस्ट पेड में 325, 525 व 15 सौ रुपये का प्लान लेने वाले उपभोक्ताओं को अब 30 सेकेंड की जगह 60 सेकेंड की पल्स मिलेगी।

अन्य facility
- ब्9 रुपये में लैंडलाइन कनेक्शन प्रति माह क्भ् अगस्त से शुरू है, संडे को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल की सुविधा के साथ रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक सारी रात मुफ्त में बात कर सकेंगे.


- लैंडलाइन कनेक्शन ब्ब् हजार
- ब्राडबैंड कनेक्शन क्9 हजार भ्00
- पोस्ट पेड कनेक्शन क्फ् हजार
- प्रीपेड कनेक्शन म् लाख म्0 हजार


इस प्लान का आज से शुभारंभ हो रहा है। अपने नजदीकी किसी भी बीएसएनएल केंद्र पर जाकर फॉर्म फिलअप कर इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं.
केपी सिंह, पीआरओ

बीएसएनएल ऑफिस, शिवपुरवा  

No comments:

Post a Comment