इंडियन टेलीकम्युनिकेशन सर्विस (आईटीएस) के 1981 बैच के एमएस ढिल्लोें को बीएसएनएल पंजाब सर्किल का नया सीजीएम तैनात किया गया है।
उन्होंने आरसी हुड्डा, जिन्हें हरियाणा सर्किल भेजा गया है, की जगह पदभार संभाला है। इससे पहले ढिल्लों गुजरात सर्किल में सीजीएम थे, जो वर्ष 2015-16 के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्किल्स में से एक था। ढिल्लों हरियाणा और जेएंडके सर्किल में महाप्रबंधक (मोबाइल सर्विस) के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा, बीएसएनएल पंजाब अपने ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्राहकों की संतुष्टि ही उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने आरसी हुड्डा, जिन्हें हरियाणा सर्किल भेजा गया है, की जगह पदभार संभाला है। इससे पहले ढिल्लों गुजरात सर्किल में सीजीएम थे, जो वर्ष 2015-16 के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्किल्स में से एक था। ढिल्लों हरियाणा और जेएंडके सर्किल में महाप्रबंधक (मोबाइल सर्विस) के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा, बीएसएनएल पंजाब अपने ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्राहकों की संतुष्टि ही उनकी प्राथमिकता है।
No comments:
Post a Comment