निजी टेलीकॉम कंपनियों को मात देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड ने कमर
कस ली है। मोबाइल उपभोक्ताओं और इंटरनेट यूजर्स को रिझाने के लिए कई प्लान
भी बीएसएनएल ने लांच किए हैं।
ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए बीएसएनएल 22 सितंबर को जिले में 25 स्थानों पर मेगा मेला लाएगा। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान टीडीएम बीपी सिंह ने दी।
टीडीएम ने बताया कि मेगा मेला में लैंडलाइन फोन की बुकिंग की जा सकती है। मोबाइल उपभोक्ताओं को मेगा मेला में बीएसएनएल की सिम 80 रुपये में मिलेगी। इसमें 10 रुपये का टॉक टाइम होगा साथ ही 50 एमबी थ्री जी डेटा भी मिलेगा। नए लैंडलाइन फोन की बुकिंग सिर्फ 49 रुपये में की जाएगी। नए ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की बुकिंग 249 रुपये में होगी। उपभोक्ता को इस पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। ब्राडबैंड के 1199 रुपये के प्लान पर अनलिमिटेड डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल की सुविधा होगी। 1099 के प्लान पर पूरे महीने अनलिमिटेड थ्री जी डाटा मिलेगा।
-----
- यहां लगेगा मेगा मेला
इंदिरा चौक, रेलवे स्टेशन, कुंवरगांव, बिनावर, सिविल लाइंस, खेड़ा नवादा, बिल्सी, सहसवान, दहगवां, खितौरा, सोलंकी नगर, बिसौली, बगरैन, इस्लामनगर, मुडिय़ा, सैदपुर, बबराला, गवां, गुन्नौर, दातागंज, जगत, उसहैत, समरेर, ककराला, म्याऊं, उझानी, कछला कादरचौक।
-----
28 टॉवर की बढ़ाई जा रही क्षमता
बदायूं। उपभोक्ताओं को बीएसएनएल के बेहतर नेटवर्क मिलें इसके लिए जिले में 28 टॉवर की क्षमता में इजाफा किया जा रहा है। इनमें आठ मोबाइल टॉवर शहर में ही हैं। टीडीएम ने बताया कि जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।
ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए बीएसएनएल 22 सितंबर को जिले में 25 स्थानों पर मेगा मेला लाएगा। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान टीडीएम बीपी सिंह ने दी।
टीडीएम ने बताया कि मेगा मेला में लैंडलाइन फोन की बुकिंग की जा सकती है। मोबाइल उपभोक्ताओं को मेगा मेला में बीएसएनएल की सिम 80 रुपये में मिलेगी। इसमें 10 रुपये का टॉक टाइम होगा साथ ही 50 एमबी थ्री जी डेटा भी मिलेगा। नए लैंडलाइन फोन की बुकिंग सिर्फ 49 रुपये में की जाएगी। नए ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की बुकिंग 249 रुपये में होगी। उपभोक्ता को इस पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। ब्राडबैंड के 1199 रुपये के प्लान पर अनलिमिटेड डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल की सुविधा होगी। 1099 के प्लान पर पूरे महीने अनलिमिटेड थ्री जी डाटा मिलेगा।
-----
- यहां लगेगा मेगा मेला
इंदिरा चौक, रेलवे स्टेशन, कुंवरगांव, बिनावर, सिविल लाइंस, खेड़ा नवादा, बिल्सी, सहसवान, दहगवां, खितौरा, सोलंकी नगर, बिसौली, बगरैन, इस्लामनगर, मुडिय़ा, सैदपुर, बबराला, गवां, गुन्नौर, दातागंज, जगत, उसहैत, समरेर, ककराला, म्याऊं, उझानी, कछला कादरचौक।
-----
28 टॉवर की बढ़ाई जा रही क्षमता
बदायूं। उपभोक्ताओं को बीएसएनएल के बेहतर नेटवर्क मिलें इसके लिए जिले में 28 टॉवर की क्षमता में इजाफा किया जा रहा है। इनमें आठ मोबाइल टॉवर शहर में ही हैं। टीडीएम ने बताया कि जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment