मुंबई| रिलायंस ने जबसे जियो सिम लांच किया है उपभोक्ताओं की तो जैसे
चांदी हो गई है। हालांकि जियो का सिम मार्केट में आ जाने से अन्य मोबाइल
कंपनियों के माथे पर पसीना जरूर आ गया है तभी तो वह ग्राहकों को लुभाने के
लिए नई-नई योजनाएं सामने ला रही है।
अब बीएसएनएल ने दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपनी मोबाइल ब्राडबैंड क्षमता को 600 टीबी यानि 600 टेराबाइट प्रति माह करने की योजना बनाई है। बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि ब्राडबैंड क्षमता को 600 टीबी यानि 600टेराबाइट प्रति माह करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि हम अपने डाटा नेटवर्क की क्षमता बढ़वाएंगे जिससे 3जी या अन्य अच्छी सेवाएं उपलब्ध करा सकें।
इसके अलावा कंपनी ने बताया कि 1099 रुपए के अनलिमिटेड 3जी डाटा प्लान के चलते नेटवर्क पर डाटा की मांग काफी बढ़ गई है। साल 2012 में बीएसएनएल के नेटवर्क पर महज 80 जीबी डाटा इस्तेमाल किया जाता था। बाद में साल 2014 में ये बढ़कर 279 जीबी हो गया था फिलहाल ये 353 टीबी हो गया है। 1099 रुपए के प्लान में औसत डाटा 292 जीबी या 66 जीबी प्रति माह है। जो एक महीने में100 फिल्में डाउनलोड करने के बराबर है।
अब बीएसएनएल ने दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपनी मोबाइल ब्राडबैंड क्षमता को 600 टीबी यानि 600 टेराबाइट प्रति माह करने की योजना बनाई है। बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि ब्राडबैंड क्षमता को 600 टीबी यानि 600टेराबाइट प्रति माह करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि हम अपने डाटा नेटवर्क की क्षमता बढ़वाएंगे जिससे 3जी या अन्य अच्छी सेवाएं उपलब्ध करा सकें।
इसके अलावा कंपनी ने बताया कि 1099 रुपए के अनलिमिटेड 3जी डाटा प्लान के चलते नेटवर्क पर डाटा की मांग काफी बढ़ गई है। साल 2012 में बीएसएनएल के नेटवर्क पर महज 80 जीबी डाटा इस्तेमाल किया जाता था। बाद में साल 2014 में ये बढ़कर 279 जीबी हो गया था फिलहाल ये 353 टीबी हो गया है। 1099 रुपए के प्लान में औसत डाटा 292 जीबी या 66 जीबी प्रति माह है। जो एक महीने में100 फिल्में डाउनलोड करने के बराबर है।
No comments:
Post a Comment