नई दिल्ली। बीएसएनएल
ने दशहरा और मुहर्रम के मौके पर अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए प्रोमोशनल
डेटा ऑफर लाया है। इस प्लान के तहत कस्टमर्स को चार नए स्पेशल टैरिफ
वॉउचर्स (एसटीवी) पर डबल बेनिफिट मिलेगा।
बीएसएनएल ने कहा कि फेस्टिवल सीजन पर चार नए डेटा एसटीवी लॉन्च किए
गए हैं। 10 से 31 अक्टूबर तक डबल डेटा का ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर
कंपनी के पैन इंडिया के सभी प्रीपेड कस्टमर्स को दिया जा रहा है।
ऑफर्स के तहत 1498 रुपए में 9 जीबी की बजाय 18 जीबी डेटा मिलेगा।
2,798 रुपए में 18 जीबी की जगह 36 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 3,998 में 30
जीबी को डबल कर 60 जीबी दिया जाएगा। 4,498 में 40 की बजाय 80 जीबी मिलेगा।
ये ऑफर अनलिमिटेड बेसिस के हैं।
No comments:
Post a Comment